नियद नेल्लानार योजना के तहत विकास कार्यों की समीक्षा
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)16 मई 2024/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहरिका बारीक सिंह ने कहा कि बस्तर संभाग के नियद नेल्लनार योजना के तहत 22 सुरक्षा कैंपों के समीप के ग्रामों में अलग-अलग लक्षित कार्यों का सतत् समीक्षा किया जाए, इसके साथ ही हर गांव में कोई ना कोई कार्य स्वीकृत करें।प्रमुख सचिव श्रीमती निहरिका बारीक सिंह ने बैठक में बस्तर संभाग के जिलों में छतीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अंतर्गत सुरक्षा बलों के सहयोग से जून 2024 तक पूर्ण होने वाले 85 सडकों में सुरक्षा की स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री-जनमन अंतर्गत नारायणपुर जिले में स्वीकृत 16 सड़कों में से 07 सडके सुरक्षा बल के अभाव में अप्रारम्भ है की समीक्षा किया गया। महात्मा गांधी नरेगा के तहत मांग के आधार पर जॉब कार्ड बनाये जाने की स्थिति 10 जून 2024 तक सतृप्त करने की कार्ययोजना पर चर्चा किए। वन अधिकार पट्टाधारी को मनरेगा के तहत शेड निर्माण में अधिक से अधिक राशि देने के निर्देश दिए। मनरेगा के भुगतान हेतु बैंकिंग व्यवस्था के अन्य माध्यम पर चर्चा किया, कार्यों के भौतिक प्रगति की समीक्षा, सोशल ऑडिट की प्रगति, कार्यों की प्रगति में वर्ष 2023-24 के दो वर्ष में आप्रारंभ कार्य को निरस्त कर अन्य प्रगतिरत कार्य को जल्द पूर्ण करवाएं। इसकी सभी जिला पंचायत सीईओ समीक्षा कर अपूर्ण या अप्रारंभ कार्य की जानकारी एक सप्ताह तक दें। कार्य में लंबित की संख्या ज्यादा होने पर कोंडागांव के ईई आरईएस को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए। मनरेगा के तहत पीडीएस दूकान, आंगनबाड़ी के भवन निर्माण के साथ वन अधिकार मान्यता पत्र प्राप्त हितग्राहियों से आजीविका संवर्धन हेतु स्वीकृत कार्य को प्राथमिकता किया जाए। हर पंचायत में अमृत सरोवर के लिए जगह का पूर्व चिन्हाकन किया जाए, जगह कम से कम एक एकड़ का हो। आंगनबाड़ी भवन के विकास, खेल मैदान के विकास, व्यक्तिमूलक कार्य, स्व-सहायता समूहों के लिए नर्सरी एवं फलदार वृक्षारोपण के कार्य,पर्याप्त शेल्फ ऑफ वर्क की तैयारी की स्थिति, प्रत्येक ग्राम पंचायत में अर्हता प्राप्त स्थानीय व्यक्ति को ग्राम रोजगार सहायक के पद पर नियुक्ति और रिक्त पदों की भर्ती हेतु तैयारी के संबंध में चर्चा किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तृतीय किश्त प्राप्त निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)–के अप्रारंभ एवं अपूर्ण आवासों की प्रगति, आवासहीन हितग्राहियों के आवास निर्माण की प्रगति,
नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत हिताहियों के स्वीकृत आवास के निर्माण की प्रगति की समीक्षा किया गया। नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत वर्तमान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के स्थायी प्रतिक्षा सूची, आवास प्लस, पीएम-जनमन एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण (आवासहीन) के पृथक छूटे हुए पात्र परिवारों के सर्वेक्षण के सबंध में चर्चा किया गया। चयनित ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन की स्थिति की समीक्षा,चयनित ग्राम पंचायतों को 15वें वित आयोग अतर्गत प्राप्त अनुदान राशि के व्यय की समीक्षा,ग्राम पंचायत विकास योजना (2024-25) के निर्माण की समीक्षा, वर्ष 2022-23 हेतु ऑडिट ऑनलाइन की प्रगति की समीक्षा किया गया।