
जगदलपुर inn24 ..संभाग मुख्यालय जगदलपुर नगर पालिक निगम के सामान्य सभा में सत्ता पक्ष कांग्रेस की गुंडागर्दी और अमर्यादित व्यवहार, के कारण भाजपा पार्षद दल ने आज नगर निगम की सामान्य सभा से वाक आउट किया।
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने आरोप लगाया कि आज लगभग पाँच महीने बाद जो कि वास्तव में हर दो महीने में बुलायी जानी चाहिए ,सत्ता पक्ष ने बजट के संबंध में सामान्य सभा बुलायी,बजट के साथ अन्य 12 विषयों पर चर्चा होनी थी तथा भाजपा पार्षदों ने जनहित में प्रश्न लगाए थे उनका भी निराकरण किया जाना आवश्यक था। परंतु सदन के शुरुआत से ही अध्यक्ष महोदया कविता साहू ने जिस प्रकार एक तरफ़ा रुख़ किया हुआ था उससे भाजपा पार्षद दल आहत था।
भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष से पूछा कि जब आपने पिछले सामान्य सभा में बार बार कहा कि हर दो माह में सामान्य सभा बुलायी जाएगी.. तो आपने फिर पाँच महीने का समय क्यों लगाया । भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि बजट पास कराना आपके संवैधानिक बाध्यता थी वरना आप अभी भी सामान्य सभा नहीं बुलाते। बजाय महापौर और अध्यक्ष महोदय ने उत्तर देने के ,सीधे बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया , जिसके कारण क्षुब्ध भाजपा पार्षदों ने सदन से वाक आउट किया और कहा कि वह सदन में बजट भाषण पर चर्चा करना चाहते हैं इसलिए महापौर के भाषण के पास पश्चात उन्हें मौक़ा दिया जाना चाहिए ! और अपने कहे अनुसार बजट भाषण के पश्चात सदन में वापस लौटें और बजट पर चर्चा प्रारंभ की नेता प्रतिपक्ष ने महापौर के बजट भाषण के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री,विभागीय मंत्री,प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सांसद दीपक बैज , विधायक रेखचंद जैन इत्यादि लोगों का आभार व्यक्त किया जिस पर नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि निगम क्षेत्र में जितने काम चल रहे हैं वह केंद्र सरकार द्वारा अमृत योजना, सीएसआर और DMFT मद के द्वारा ही किये जा रहे हैं , इसलिए उन्हें देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करना चाहिए ! उन्होंने सदन से यह भी पूछा की प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और दीपक बैज जी ने इस नगर के लिए क्या किया है, क्या सांसद जी ने एक भी पार्षद को अपने निधि से किसी भी प्रकार की मदद की है, इस पर कांग्रेस के कुछ पार्षद सदन में अमर्यादित और गुंडागर्दी पूर्वक ,भाजपा पार्षदों के ख़िलाफ़ बेहद अपमानजनक अभद्र टिप्पणी की, इसी बीच कविता साहू ने बहुमत की दादागिरी दिखाते हुए बजट प्रस्ताव को पास घोषित कर दिया।
इसके पश्चात भाजपा पार्षद लगभग दो घंटे तक निगम के समक्ष सामने प्रांगड़ में बैठे रहे ,और फिर वहाँ से वह सदन के अंदर अमर्यादित आचरण और असंवैधानिक कृत्य को लेकर एजेंडा में पायी जाने वाली दो अनियमिताओं के संबंध में कलेक्टर महोदय को अपना ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा गया है कि हर दो माह में होने वाली सामान्य सभा के नियम बावजूद निगम मे पिछले बजट और वर्तमान बजट के बीच मात्र एक सामान्य सभा बुलायी गई है। बजट बिना चर्चा के बहुमत की गुंडागर्दी से पास किया जाता है। एजेंडों पर कार्य के दौरान अत्यंत अनियमितताएं की जा रही है।