Uncategorized

 निकाय चुनाव राष्ट्रीय पार्टियों ने झोंकी ताकत कांग्रेस से मलकीत सिंह गैदु तो बीजेपी से संजय पांडे आमने-सामने

जगदलपुर । नगर निगम चुनाव को लेकर दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर चल रही है, महापौर प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस ने मलकीत सिंह गैदु को महापौर का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने संजय पांडे पर दांव खेला है, दोनों ही प्रत्याशी भोर से ही चुनाव प्रचार में निकल जाते हैं, कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह प्रतिदिन अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार पर निकल जाते हैं, उन्होंने कहा है

कि यदि जनता मुझे चुनकर लाती है, तो जो भी काम शहर में नहीं हुए हैं सबसे पहले उन कामों को कराया जाएगा। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय पांडे भी सुबह से ही अपने पार्टी के समर्थक साथियों के साथ चुनाव प्रचार पर निकल जाते हैं उन्हें भी लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है,

उन्होंने बताया कि 9 सालों से कांग्रेस के महापौर ने जगदलपुर शहर को बद से बदतर कर दिया है, उसे सबसे पहले सुधारने का काम हमारी पार्टी करेगी । दोनों ही पार्टियों के समर्थक नाचते और गाते झूमते नजर भी आ रहे हैं वहीं प्रत्याशी भी डांस कर रहे हैं।

 

Back to top button