
नारायणपुर में संपन्न हुआ अनोखा विवाह 1974 में हुआ सगाई और 49 साल बाद 2023 में हुई शादी *
रिपोर्टर -कानसाय नेताम
*नारायणपुर में संपन्न हुआ अनोखा विवाह 1974 में हुआ सगाई और 49 साल बाद 2023 में हुई शादी *
जिला मुख्यालय नारायणपुर से लगभग 23 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नेटनार के ग्राम कोडकानार मैं अबूझमाड़ के 52 गांव के आदिवासी देवी-देवताओं के साथ पहुंचे। ग्राम कोड़कानार के कोटा परिवार का लॉटरी देवता एवम कसावाही के उएका परिवार से सिंगार मालको देवी के साथ धूमधाम से शादी संपन्न हुआ ग्राम कोड़कानार में लगभग 52 गांव के लोग का जमावड़ा हुआ इसमें सभी गांव के लोगों का परगना के देवी देवताओं के साथ इस शादी में उपस्थित हुए जिसमें कंडा मुदीया माड़ीयो ,बाला करियो ,नागौरी ,सोना दाई , लाल कुंवर एवं सात -सात गांव के पटेल सन्नू गोटा , पुजारी पंडी राम गोटा गायता मंगलू राम एवं कांकेर जिला केवटी टोला पुजारी विश राम उएका अपना पिसवा कोला देवता के साथ कोड़कानार में उपस्थित रहे । गांव के पटेल पुजारी के अनुसार सन 1974 में ग्राम कसावाही के सिंगार मालको देवी का सगाई ग्राम कोड़कानार के लाटरी देवता के साथ संपन्न हुआ था आज 49 साल बाद 2023 को धूम धाम से शादी संपन्न हुआ इस शादी का 52 गांव के लोग साक्षी बने।