
पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पूर्व में दिनांक 11 मई 2023 को बखरूपारा बाजार स्थल में ट्रक सी.जी. 21 ,एच 1131 में मैकडावल, ऑफिसर च्वाईस, रॉयल स्टेग, ब्लू क्वार्टर, गोवा क्वार्टर, एवं बियर कुल 4268 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये है उक्त शराब एवं सी.जी. 21 , एच 1131 को मौके पर घटना स्थल से जप्त किया गया था मामले में नारायणपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वाहन चालक आकाश चौबे@गोलू एवं करमवीर सिंह @ काकू की संलिप्तता पाये जाने पर आरोपियों गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी नारायणपुर तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम गठित कर आज मामले के आरोपी आकाश चौबे निवासी कांकेर को कांकेर में टीम भेजकर और करमवीर सिंह@काकू को बखरूपारा से घेराबंदी कर पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ करने पर दोनों ने वाहन क्रमांक सी.जी. 21, एच 1131 में अवैध शराब का मध्यप्रदेश से तस्करी करते हुए नारायणपुर में अवैध रूप से विक्रय करने के नीयत से बखरूपारा में लाकर रखना एवं कार्यवाही से पूर्व मौके से भाग जाना स्वीकार किया गया है मामले में दोनों आरोपी (01).आकाश चौबे @ गोलू , और (02). करमवीर सिंह @ काकू को थाना नारायणपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है, मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी एवं विवेचना जारी है।
–