
- नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग में नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाते हुए कई पेड़ो को धराशाई करने के साथ ही सड़क खोदकर और मार्ग पर पत्थर रखकर नारायणपुर ओरछा मार्ग को बंद कर दिया है जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बंद है । नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर झोरी राजपुर के पास कई पेड़ो को काटकर सड़क पर
गिरा दिया है वही रायनार के पास सड़क भी खोदकर नक्सलियों ने जगह जगह पर बैनर पोस्टर लगाकर कार्पोरेटर को मार भगाओ और रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भी पर्चे फेंके है । वही रविवार को कलेक्टर एसपी ने ओरछा का दौरा कर निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ ही धरने में बैठे ग्रामीणों से भी मुलाकात किया था जिसके बाद आज अगले दिन दौरे से बौखलाए नक्सलियों ने उक्त मार्ग पर भारी उत्पात मचाया है ।