Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले भागा कबाड़ी, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : गौरेला में नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग गौरेला पुलिस से की है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे.

CG Crime News : 50 रुपये के लिए गला दबाकर की पत्नी की हत्या, ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंका शव; आरोपी पति साथी संग गिरफ्तार

गौरेला के समता नगर निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी 27 अप्रैल को आधी रात अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों ने बेटी के संबंध में अपने सगे-संबंधियों के यहां पूछताछ की. नाबालिगक का कुछ भी पता नहीं चला.

CG Vyapam 2025: 8 मई को होगी PET-PPHT प्रवेश परीक्षा…एडमिट कार्ड जारी

इसी दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि कबाड़ी का काम करने वाला वार्ड 7 निवासी राजेश सोनकर अपने साथी बृजेश सोनकर, छिनगी सोनकर और कान्हा नामदेव के साथ मिलकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर ले गया है.

CM साय ने एआई डाटा सेंटर पार्क का किया भूमिपूजन

थाना गौरेला में 28 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. चार दिन बिताने के बाद भी नाबालिग का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपनी बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई है.