Chhattisgarh

नागरिक सहकारी बैंक चुनाव में अशोक अग्रवाल लगातार सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए

बिलासपुर। नागरिक सहकारी बैंक चुनाव में अशोक अग्रवाल लगातार सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अनारक्षित वर्ग से शशि सिंह और आरक्षित वर्ग से चंद्रप्रकाश जांगड़े का चयन किया गया है।

इसके साथ ही राज्य सहकारी बैंक के प्रतिनिधि के रूप में मनोज भंडारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधि के रूप में अशोक अग्रवाल, जिला सहकारी संघ के प्रतिनिधि के तौर पर मनोज भंडारी तथा छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन मर्यादित के प्रतिनिधि के रूप में अशोक अग्रवाल का चयन भी निर्विरोध हुआ है।अध्यक्ष निर्वाचित होते ही बैंक परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। समर्थकों और संचालक मंडल के सदस्यों ने अशोक अग्रवाल को फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर आतिशबाजी की गई।

आपको बता दे अशोक अग्रवाल वर्ष 1995 में पहली बार बैंक के अध्यक्ष चुने गए थे। उस समय बैंक घाटे में था, लेकिन उनके नेतृत्व में आज बैंक सवा करोड़ रुपये से अधिक के लाभ में पहुंच चुका है और प्रगति के उच्च सोपान पर खड़ा है। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी आर.के. गुप्ता, सहायक चुनाव अधिकारी जय शर्मा, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, श्याम नारायण गुप्ता, रोहित बाजपेई, प्रवेश चड्ढा, हबीब खान, रज्जू खेड़िया, अभिनय तिवारी, राजेंद्र सिंह ठाकुर, अवध जाजोदिया, अशफाक हुसैन मोपका, संचालक मंडल के सदस्य अनिल खंडेलवाल, नारायण आवटी, मनोज भंडारी, अलका शर्मा, सोमनाथ यादव, राजकुमार पमनानी, सीताराम जायसवाल, चंद्रप्रकाश जांगड़े, बैंक के प्रबंध संचालक शुभम मित्तल, बैंक के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।