Chhattisgarh

नहीं रहे रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी विनायक रावजी वानखड़े,  बिलासपुर में इलाज के दौरान हुआ निधन

सतपाल सिंह

नहीं रहे रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी विनायक रावजी वानखड़े,

बिलासपुर में अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन

Jas

 

कोरबा जिले के एसईसीएल कुसमुंडा से रिटायर्ड कर्मी विनायक राव जी वानखेड़े का बीते सोमवार की देर शाम आकस्मिक निधन हो गया,वे अस्वस्थ थे, बिलासपुर स्थित प्रथम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। श्री वानखड़े का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे उनके गृह ग्राम पांढुरना में किया जावेगा। श्री वानखेड़े देश के सम्मानित वाटर हीरो के नाम से प्रसिद्ध नीरज वानखेडे, हाईकोर्ट बिलासपुर के जाने माने वकील धीरज वानखेड़े और राष्टीय पत्रकार पंकज वानखेडे के पिता थे, वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।इस दुखद घड़ी में हमारा कुसमुंडा परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।