ChhattisgarhKorba

हमारे बीच एक और समाज सेवी दीपक कुमार चौहान नहीं रहें, 12 अक्टूबर को कोरबा के ब्रह्मांड समाज भवन में होगी श्रद्धांजलि कार्यक्रम….

सतपाल सिंह

नहीं रहे दीपक कुमार चौहान, 12 अक्टूबर को होगा तेरहवीं कार्यक्रम

कोरबा – हमारे बीच एक और समाज सेवी दीपक कुमार चौहान नहीं रहे, जिनका तेरहवीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम 12 अक्टूबर को कोरबा के ब्रह्मांड समाज भवन में समापन होगा।

जिले के प्रतिष्ठित इंश्योरेंस एजेंट और लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य दीपक कुमार चौहान का 29 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया,जिनका श्रद्धांजलि कार्यक्रम तेरहवीं दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को ब्राह्मण समाज, पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल कोरबा में संपन्न होगा। हम अपने चैनल के माध्यम से मृत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं। ओम शांति।