नशीली दवाओं के कारोबारी और उनकी सप्लाई चैन को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता..

जगदलपुर INN 24 (रविन्द्र दास) उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य मे दिनांक 12.10. 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (मा.पु. से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। दिनांक 12.10.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि नया बस स्टैण्ड जगदलपुर के पीछे सुलभ शौचालय के पास अंधेरे में दो लड़के अपने पास अलग-अलग ट्राली बैग रखे हैं, जिसमें प्रतिबंधित नशीली सीरप बॉटल रखे हुए हैं, जिसको अवैध रूप से अधिक मूल्य में बेंच रहे हैं सूचना मिलने पर तत्काल बताये स्थान में पहुंचकर बताये हुलिये के दो व्यक्ति मिले जिन्हें पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) तुषार मोहंती पिता देवीप्रसाद मोहंती उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम टेमरा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) (2) सागर मोहंती पिता देवी प्रसाद मोहंती उम्र 33 वर्ष ग्राम टेमरा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) का होना बताये जो प्रतिबंधित सीरप दवाई बिक्री करना गवाहों के समक्ष स्वीकार किया तथा उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से कुल 450 नग कफ सीरप किमती 80100 /- रु.. दो नग विवो कंपनी का मोबाईल किमती 17,000/- रू. नगदी रकम 4,000/- रू. कुल जप्त संपत्ती 1,01,100/- रुपये को जप्त किया गया। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय भेजा गया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *