नवरात्रि से पूर्व विकास झा के द्वारा परिषद् क्षेत्र में पहुंचकर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को करवाया चालू
राजू सैनी

नवरात्रि से पूर्व विकास झा के द्वारा परिषद् क्षेत्र में पहुंचकर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को करवाया चालू

बांकीमोंगरा: नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के कुछ वार्डों में मुख्य मार्ग से लेकर कटाईनार , घुड़देवा , मनोरंजन मंदिर क्लब, गजरा व अन्य स्थानों में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष प्रतिनिधि व भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा स्वयं उपस्थित होकर बड़े पैमाने में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू करवाया। विकास झा ने बताया कि क्षेत्र के पार्षदों के द्वारा बंद पड़े स्ट्रीट लाइट के संबंध में लगातार शिकायत किया जा रहा था, जहां विकास झा द्वारा शनिवार को नवरात्रि पर्व प्रारंभ से पूर्व एसईसीएल कुसमुंडा से स्काई लिफ्ट वाहन मंगाकर सुधरवाने का प्रयास किया। विकास झा ने कहां कि अन्य स्थानों में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को सुधरवाने का प्रयास किया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने बताया कि अगले अक्टूबर माह तक पालिका में स्काई लिफ्ट वाहन सहित अन्य सुविधाएं आने के बाद नगर में बनी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान विकास झा सहित क्षेत्र के पार्षद , जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।





