AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

नवरात्रि के नवें दिन छोटे लाल भारद्वाज ने देवी स्वरूपा नौ कन्याओं को कराया भोजन

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती: शारदीय नवरात्र महापर्व के नवें दिन हवन व कन्या भोज के साथ नौ दिन तक चले शारदीय नवरात्र महापर्व का समापन हो गया। इसी तारतम्य में ओड़ेकेरा सरपंच छोटे लाल भारद्वाज ने परिवार सहित देवी स्वरूप में सजे नौ कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया। इस संबंध में सरपंच छोटे लाल भारद्वाज ने बताया कि हर साल वे अपने निवास पर पूरे परिवार सहित श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा-अर्चना करते हैं।

नवें दिन देवी स्वरूपा कन्याओं को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कन्या भोज कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सरपंच संघ सक्ती जिला अध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज ने आगे बताया कि नवरात्र महापर्व में नारी शक्ति के साथ -साथ बेटियों की पूजने की परंपरा रही है। आज संयोगवश अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस भी है। छोटे लाल भारद्वाज ने कहा कि आज हर स्तर पर बेटियों को भी बेटों के समान तवोज्जो देने की आवश्यकता है। जीवन के हर क्षेत्र में बेटियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। हमारी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ध्येय के साथ काम करते हुए बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में कार्यरत हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *