नवयुवक गणेश उत्सव समिति ४८वां वर्ष जुना बिलासपुर बनिया पारा सावधर्म शाला
विघ्नहर्ता प्रथम आराध्या रिद्धि सिद्धि और बुद्धि के दाता लंबोदर गणेश भगवान की आराधना के महापर्व गणेश चतुर्थी पर जगह-जगह उनकी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है बिलासपुर में एक तरफ जहां नवयुवक गणेश उत्सव समितियां द्वारा आकर्षण पंडाल सजाकर लंबोदर की प्रतिमा स्थापित की गई है तो वहीं घरों में कॉलोनी में मोहल्ले चौक में भी भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती हैं।
इसी इसी क्रम में विगत वर्षों की तरह इस बार भी जूना बिलासपुर स्थित बनिया पारा साव धर्मशाला में नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा भी धूमधाम से गणेश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है यहां भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना की गई आरती में जुना बिलासपुर में रहने वाले नर नारी बुजुर्ग बच्चे सभी शामिल हुए जिन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर गणेश भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया यहां आगामी 11 दोनों तक इसी भांति सुबह शाम भगवान गणेश की पूजा और आरती की जाती है जूना बिलासपुर बनियापारा साव धर्मशाला नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष उत्साह के साथ गणेश उत्सव का प्रोग्राम किया जाता है यह समिति बहुत पुरानी है तथा यह इनका 48 वा वर्ष है साथ ही अन्य उत्सव और पर्व को इसी तरह समिति आपस में मिलजुल कर हर्ष के साथ मनाते है जिसमें सभी मोहल्ले वासियों का भरपूर सहयोग रहता है।