नवपदस्थ कलेक्टर श्री दुदावत ने किया जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण
*नवपदस्थ कलेक्टर श्री दुदावत ने किया जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण*
*कोण्डागांव, 5 जनवरी 2024/* जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर न्यायालय, नाजिर शाखा, सामान्य शाखा, शिकायत शाखा, खाद्य शाखा, जिला कोषालय, अभिलेखागार, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, जिला खनिज निधि न्यास, जिला अंत्यावसायी वित विकास निगम, जनसंपर्क कार्यालय, आबकारी कार्यालय, खनिज कार्यालय, ई जिला प्रबंधक कार्यालय, रेशम विभाग, आदिवासी विकास विभाग, निर्वाचन विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग द्वारा संचालित कार्यालयों का निरीक्षण किया और विभाग द्वारा संचालित गतिविधियां तथा कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने आमजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।