Chhattisgarhछत्तीसगढ

नवनिर्वाचित सरपंच विजयी आशीर्वाद के लिए जुलुस निकालकर जनता -जनार्दन के प्रति जता रहे आभार

जिला रिपोर्टर सक्ती - उदय मधुकर

सक्ती : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे आने के साथ ही चुनावी शोर थम चुका है । हारे हुए प्रत्याशी जहां गमगीन हैं तो वहीं विजयी प्रत्याशी स्वयं को मिली जीत के लिए विजय जुलूस निकाल कर जनता -जनार्दन के प्रति अपना आभार प्रकट करते नजर आ रहे हैं। गुरूवार 27 फरवरी को ग्राम पंचायत डूमरपारा के नवनिर्वाचित सरपंच ज्योतिष राठौर ने गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाल मतदाताओं के घर-घर पहुंचे और विजयी आशीर्वाद के लिए जनता -जनार्दन का आभार जताया। इस दौरान करमा लोकनृत्य की टीम और उनकी सुंदर नृत्य प्रस्तुति ग्रामवासियों की खुशी दोगुनी कर रही थी। इस मौके पर नवनिर्वाचित सरपंच ज्योतिष राठौर ने कहा कि वे गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पोरथा में विकास कार्यो को गति देंगे नवनिर्वाचित सरपंच लोकनाथ राठौर

जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोरथा के नवनिर्वाचित सरपंच लोकनाथ राठौर ने विजयी आशीर्वाद के लिए ग्राम पंचायत पोरथा की जनता का आभार जताया है। मीडिया से बातचीत में नवनिर्वाचित सरपंच लोकनाथ राठौर ने बताया कि पंचायत चुनाव में जनता -जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। जनता ने ग्राम पंचायत पोरथा के सरपंच के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। नवनिर्वाचित सरपंच ने आगे कहा कि सरपंच के रूप में मैं गांव के समग्र विकास के लिए तत्पर रहूंगा। विदित हो कि ग्राम पंचायत पोरथा में नवनिर्वाचित सरपंच लोकनाथ राठौर ने पूर्व सरपंच व दिग्गज चेहरे श्याम कुमार राठौर को 737 मतों के भारी अंतर से हरा कर सरपंच बने हैं।

नावापारा कला में युवा चंद्रशेखर कंवर‌ को मिला जनता का विजयी आशीर्वाद

इसी क्रम में जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा कला से युवा प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह कंवर सरपंच बने हैं। युवा सरपंच चंद्रशेखर कंवर ने ग्राम पंचायत नावापारा कला के समग्र विकास के लिए तत्पर रहने की बात कही है।

किरारी में विकास कार्य को गति देंगे नवनिर्वाचित सरपंच अमित राठौर

इसी प्रकार ग्रामपंचायत पंचायत किरारी के सरपंच अमित राठौर ने भी जीत के बाद जनता जनार्दन सको भरोसा दिलाया है कि वो ग्राम पंचायत किरारी में रूके हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करने का कार्य करेंगे।