Chhattisgarh

नये कायाकल्प के साथ बस्तर जिला पत्रकार संघ सभागार का उद्घाटन, सर्व सुविधा युक्त वातानुकुलित हुआ सभागार

जगदलपुर । बस्तर जिला पत्रकार संघ सभागार कक्ष का नये कलेवर कायाकल्प के साथ उद्घाटन हुआ ।
प्रातः पूजा अनुष्ठान भजन कीर्तन के साथ संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता सचिव धर्मेंद्र महापात्र, कोषाध्यक्ष सुब्बाराव उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सी जी ,निरंजन दास ,प्रदीप गुहा, बादशाह खान एवं पत्रकार संघ के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि सर्व सुविधायुक्त सभागार में अब पत्रकार वार्ता सहित पत्रकार साथी समाचार संप्रेषण कर सकेंगे ।आधुनिक इंटरनेट वाईफाई युक्त यह परिसर निश्चित तौर पर जिला पत्रकार संघ की गरिमा और साख के अनुरूप तैयार की गई है ।उपस्थित सभी पत्रकार सदस्य एवं साथियों ने अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं पूरी टीम को इसका श्रेय दिया है ,और उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार संघ के सदस्य मौजूद रहे ।

बता दें जिला पत्रकार संघ की स्थापना 1980 में की गई थी ,जिसमें वर्तमान मे लगभग 127 सदस्य है, बस्तर जिले का यह सबसे बड़ा संघ है ।जिला पत्रकार संघ की स्थापना का उद्देश्य बस्तर वासियों की ज्वलंत समस्याओं और जनता की परेशानियां को उस दौर में शासन स्तर पर पहुंचाने का कोई अन्य कोई शसक्त माध्यम नहीं रहा था,   अविभाजित मध्य प्रदेश भोपाल से बस्तर की दूरी काफी लंबी थी । तब के दौर में यहां के सम्माननीय वरिष्ठ पत्रकारों ने इस संघ की स्थापना की, और अपनी कलम की धार से बस्तर को उसका समुचित हक दिलाने का कार्य किया ।

आज नए कलेवर के साथ सभागार का उद्घाटन हुआ,निश्चित तौर पर लोकतंत्र के सजग प्रहरी और स्वतंत्र रूप में बस्तर के पत्रकारिता को नया आयाम और ऊंचाइयां प्रदान करेगा ।