नगर में सुशासन तिहार में मूलभूत सुविधाओं तक का नहीं हो सका समाधान…
वार्डवासियों की नाली बिजली जैसे विकराल समस्या को किया जा रहा नजरअंदाज...

चांपा – कोसा कांसा और कंचन की नगरी चांपा में विगत दिनों बड़े ही उत्साह पूर्वक सुशासन तिहार मनाया गया, जिसके प्रथम चरण में लोगों से समस्याओं के लिए आवेदन मंगाया गया ताकि उनकी समस्याओं को शीघ्र ही दूर किया जा सके, इस कड़ी में चांपा के वार्ड क्रमांक 25 लायंस स्कूल के पीछे, टॉवर गली, मंझली तालाब के निवासियों ने बिजली के लटकते अस्त व्यक्त तथा जीर्ण क्षीर्ण तारों को बदलने तथा मोहल्ले की सबसे विकराल समस्या नाली और पानी निकासी की है जरा सा भी पानी गिरता है तो गली और नाली का पानी लोगों के घरों में भर जाता है, बरसात में तो रात रातभर जाग जाग कर घरों के पानी को फेंकना पड़ता है। जिससे सांप बिच्छू का भी खतरा हमेशा बना रहता है। ये दोनों ही समस्या को लेकर वार्डवासियों ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण में कई आवेदन दिए थे। तथा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी इसके लिए निवेदन किया गया था लेकिन आज पर्यन्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया न ही नाली बना और न ही बिजली का जीर्ण क्षीर्ण तारों से छुटकारा मिला।
शासन के प्रशासन इस रवैए से वार्डवासी दुखी हो गए हैं, और अब जबकि बरसात शुरू ही हो रही है वार्डवासियों की परेशानी और बढ़ जाएगा। यदि अब भी नाली का काम नहीं होता है तो मोहल्लेवासी नगरपालिका चांपा का घेराव करने का मूड बना रहे हैं। और उसके बाद भी नाली निर्माण का काम नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की जावेगी।