नगर पालिका परिषद लोरमी द्वारा नलजल कर बकायादारों एवं सार्वजनिक बोर के दुरुपयोग पर लगातार की जा रही सख्त कार्यवाही…

लोरमी, नगर पालिका परिषद लोरमी द्वारा नल जल कर के बकायादारों एवं सार्वजनिक बोर से अवैध जल उपभोग करने वालों के विरुद्ध लगातार दूसरे दिन सख्त कार्यवाही की गई । जल विभाग द्वारा किए गए सर्वे में ऐसे 8 मकानों की पहचान की गई जिन्होंने सार्वजनिक बोर में निजी सबमर्सिबल पम्प लगाकर जल का अनुचित उपयोग किया था ।
इन सभी मकानों को नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद 6 मकान मालिकों ने स्वयं ही अपने पम्प हटा लिए । शेष 2 मकानों द्वारा पम्प नहीं हटाए जाने पर जल शाखा प्रमुख कमलाकांत कश्यप के नेतृत्व में विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर सबमर्सिबल पम्प जब्त करने की कार्यवाही की ।मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा ने सभी नलजल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बकाया राशि शीघ्रातिशीघ्र निकाय कार्यालय में जमा करें । उन्होंने कहा कि नगर व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह नियमों का पालन करे एवं नगर विकास में समय पर टैक्स जमा कर सहयोग प्रदान करे ।
शर्मा ने जानकारी दी कि शहर के 135 बड़े जलकर बकायादारों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से अब तक केवल 18 उपभोक्ताओं ने ही अपनी बकाया राशि जमा की है । शेष उपभोक्ताओं से भी शीघ्र भुगतान की अपेक्षा की गई है, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।