नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती झा हुए भोजली विसर्जन में शामिल , पूजा अर्चना कर क्षेत्र कि खुशहाल की कामना
राजू सैनी

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती झा हुए भोजली विसर्जन में शामिल , पूजा अर्चना कर क्षेत्र कि खुशहाल की कामना
*”बांकीमोंगरा”* प्रदेश भर में रक्षाबंधन पर्व के दुसरे दिन भोजली तिहार मनाया गया । वहीं बांकीमोंगरा के विभिन्न स्थानों से हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकालकर भोजली विसर्जन किया गया । इसी कड़ी में बांकीमोंगरा के कुधरीपारा में हर्षोल्लास व धुमधाम से भोजली तिहार मनाते हुए भोजली विसर्जन किया गया । इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा भी कुधरीपारा पहुंचकर भोजली विसर्जन में शामिल हुए , और कुछ दुर तक चलकर भोजली दाई को विदा किया ।
इस धार्मिक एवं सामाजिक , सांस्कृतिक आयोजन में बांकीमोंगरा कुधरीपारा सहित आसपास के सैकड़ों भक्त ने भाग लिया और विधि – विधान से भोजली दाई को विदा किया गया । पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने कहा कि भोजली तिहार का पर्व छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एकता वैभव का प्रतीक है । लोग इस अवसर पर मित्रता का अटूट स्थापित करते हैं , छत्तीसगढ़वासियों की गौरवशाली परंपरा में से एक भोजली तिहार है जिसे मीत – मितानी का भी त्योहार कही जाती है। श्रीमती सोनी कुमारी झा ने भोजली दाई का पूजा अर्चना करते हुए हरियाली व अच्छी फसल एवं नगर में एकता बना रहे इसकी कामना की है । पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा का समितियों के द्वारा श्रीफल व गम्छे से स्वागत किया गया । इस दौरान पार्षद वार्ड क्रमांक 15 मधूसुदन दास , पार्षद वार्ड क्रमांक 2 श्रीमती राजकुमारी, वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा , मंडल महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने भोजली विसर्जन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।