ChhattisgarhKorba

नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा बना जंग का अखाड़ा,सांसद प्रतिनिधि की दबंगई पालिका के कर्मचारियों से किये हाथापाई जाने क्या है मामला

राजू सैनी की खबर

KB Automobile kusmunda

नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा बना जंग का अखाड़ा,सांसद प्रतिनिधि की दबंगई पालिका के कर्मचारियों से किये हाथापाई जाने क्या है मामला

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

 

कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा जब से नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा अपनी अस्तित्व में आया है तब से यह नगर पालिका परिषद आए दिन विवादों एवं जंग के अखाड़े में तब्दील होता नजर आ रहा है ताजा मामला नगर के पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रहीं माया अग्रवाल के पति प्रदीप अग्रवाल जो कि वर्तमान में नगर पालिका परिषद बाकी मोंगरा के सांसद प्रतिनिधि है जिनके द्वारा नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा में हाथापाई करते हुए अप शब्द बातों का उपयोग करने का आरोप है। जिसका विवरण एक तथाकथित वायरल वीडियो में देखने सुनने को मिला रहा है। देखें वीडियो

वीडियो में साफ दिख रहा है की,जिससे पालिका के कर्मचारियों में काफी भय का माहौल रहा इतना ही नहीं सांसद प्रतिनिधि द्वारा अपनी राजनीति को भी पालिका में ही करूंगा कहते हुए महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया गया जिसे लेकर पालिका में काफी आक्रोश व्यक्त है इतना ही नहीं आए दिन नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा में इस तरह की घटनाएं होना लाजमी है क्योंकि जब से पालिका परिषद अपनी स्थिति में आया है आए दिन कोई ना कोई विवाद इस पालिका में होता नजर आते रहता है अब जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस तरह के व्यवहार करें तो जनता इससे क्या उम्मीद कर सकती है कहीं ना कहीं सांसद प्रतिनिधि को अपनी पत्नी की हुई चुनाव हार को लेकर उनके मन में इतना आक्रोश भरा हुआ है कि वह पालिका में इस तरह के विवाद को अंजाम दे रहे हैं और अपनी राजनीति चमका रहे हैं जिस तरह से सांसद प्रतिनिधि के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा एवं कर्मचारियों से हुई अभद्रता हुई है वह काफी निंदनीय है अब देखना होगा कि शासन प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है। बांकी मोगरा से राजू सैनी की ख़बर