Chhattisgarh

नगर निगम दस्तें ने अतिक्रमण के खिलाफ शुरू किया अभियान , निगम अमला एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित,

मेन रोड ,संजय बाजार, गोल बाजार में व्यापारियों को दी गई समझाइश

जगदलपुर । शहर मे बढ़ते अतिक्रमण और उससे निजात दिलाने शहर को व्यवस्थित करने कलेक्टर कलेक्टर हरीश एस के निर्देश पर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के द्वारा टीम गठित कर, अमले को निर्देशित किया गया ।
शहर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए, और इस पर अमल करते हुए आज कार्रवाई की गई ।निगम अमला, पुलिस विभाग, यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आज शहर के व्यस्त मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई । जिसमें मेन रोड, गोल बाजार ,संजय बाजार के दुकानदारों को सड़क एवं नाली के ऊपर समान न रखने की हिदायत दी गई । निगम अमले द्वारा व्यापारियों को आज केवल समझाइश दी गई है । इसके पश्चात भी यदि अतिक्रमण किया गया, तो सामान जब्ती एवं चालानी कार्रवाई की जावेगी ,राजस्व निरीक्षक राकेश यादव ने बताया यह अभियान लगातार जारी रहेगा । श्री यादव ने व्यापारियों से अपील की है कि वे नाली के ऊपर किसी प्रकार का सामान ना रखें । अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई की जावेगी । जिसकी जवाबदारी स्वंय दुकान के संचालक होंगे ।आज कार्रवाई के पश्चात रोड एकदम क्लियर और चौड़ा नज़र आ रहा था । यातायात व्यवस्था सुचारू और व्यवस्थित रही ।रोड के किनारे दो पहिया वाहनों को कतारबद्ध पीली पट्टी के अंदर लगाने के निर्देश दिए गए हैं । । यातायात पुलिस सहित कोतवाली पुलिस एवं राजस्व अमले के अधिकारी एवं जवान इस दौरान कार्रवाई करते दिखे । जहां आज इस कार्रवाई से आम जनता ने इसे अच्छा कदम बताया , वहीं दुकानदारों ने ऐन सीजन के वक्त इस प्रकार की कार्रवाई से नाराज़गी जाहिर की, और कहा सीजन का टाईम होता है, कूलर पंखे की सेल होती है जिस वजह से दुकान के सामने थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा समान रहता है । कार्रवाई से उन्हें नुकसान होता है ।
साथ ही व्यापारियों ने कहा कि यदि अतिक्रमण के विरुद्ध निगम प्रशासन कार्रवाई वास्तव में करना चाहती है, तो पूरे शहर में करें, एक तरफा कार्रवाई की जाती केवल मुख्य मार्गों पर ही कार्रवाई कर इति श्री कर ली जाती है। अन्य मार्गों को छोड़ दिया जाता है । जबकि अन्य कई मार्ग है जहां पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है । गर्ल्स हाई स्कूल के सामने सर्किट हाउस रोड सहित अन्य कई जगह है जहां पर आए दिन इस प्रकार जाम की समस्या होती रहती है ।

Related Articles