Chhattisgarh
नगर निगम दस्तें ने अतिक्रमण के खिलाफ शुरू किया अभियान , निगम अमला एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित,
मेन रोड ,संजय बाजार, गोल बाजार में व्यापारियों को दी गई समझाइश


साथ ही व्यापारियों ने कहा कि यदि अतिक्रमण के विरुद्ध निगम प्रशासन कार्रवाई वास्तव में करना चाहती है, तो पूरे शहर में करें, एक तरफा कार्रवाई की जाती केवल मुख्य मार्गों पर ही कार्रवाई कर इति श्री कर ली जाती है। अन्य मार्गों को छोड़ दिया जाता है । जबकि अन्य कई मार्ग है जहां पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है । गर्ल्स हाई स्कूल के सामने सर्किट हाउस रोड सहित अन्य कई जगह है जहां पर आए दिन इस प्रकार जाम की समस्या होती रहती है ।