Chhattisgarh
नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में करोड़ों रुपए का साइबर फ्रॉड

जगदलपुर । बस्तर संभाग की एकमात्र स्टील प्लांट एनएमडीसी स्टील प्लांट में उत्पादन शुरू हुए कुछ ही वर्ष हुए हैं । और करोड़ों का वारा न्यारा की खबर है।
बता दें एनएमडीसी कर्मचारियों के द्वारा कथित ईमेल आईडी में लगभग 120 करोड रुपए ट्रांजैक्शन किए गए हैं ।
और यह ट्रांजैक्शन विगत कई दिनों से किया जा रहे थे । जिसका खुलासा तीन-चार दिन पूर्व ही हुआ । जिसकी शिकायत प्रबंधन द्वारा साइबर थाने में की गई है । आज एसपी शलभ कुमार सिंह द्वारा चोरी के मामले में प्रेस वार्ता आयोजन के दौरान पत्रकार के सवाल पर इसकी जानकारी दी गई । जिसमें उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी दी उन्होंने बताया कि कथित लिंक में रकम ट्रांसफर किए गए है । एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामला तीन चार दिन पूर्व सायबर मे दर्ज हुई है। मामले पर सायबर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित खाते को फ्रीज कर दिया गया ।
लगभग 120 करोड़ के मामले को छिपाने की कोशिश की गई थी।
एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने साफ कहा कि मामला तीन-चार दिन पूर्व साइबर में दर्ज हुआ दो दिन पूर्व निजि चैनल के पत्रकार ने प्रबंधन से इसकी जानकारी ली गई, तो एनएमडीसी प्रबंधन के PRO रफीक अहमद जिनाबड़े ने इस मामले को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है । उल्टे उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधि से कहा कि आप मुझे कहानी बता रहे हैं क्या ? आप से मुझे ऐसी घटना की जानकारी मिल रही है ।
मामले पर साइबर थाने की प्रभारी ने भी दो दिन पूर्व पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर इस मामले पर साफ इनकार किया था, जबकि एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने साफ कहा कि मामला तीन-चार दिन पूर्व की है ।मीडिया को जानकारी देने से साईबर पुलिस बचती नजर आ रही थी । मामले की गंभीरता कुछ और बयां करती है





