नगरनार इस्पात संयंत्र से पिग आयरन चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता..तीन आरोपी गिरफ्तार.

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)07.12.23 को सहायक प्रबंधक एन.एस.एल. नगरनार में रिपोर्ट दर्ज कराया की एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से पिग आयरन एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सी.जी. 04 एम.के. 9383, सी.जी. 04 एम 6058 में लगाकर दिनांक 06.12 23 वाहनों मे पिग आयरन ओव्हर लोड किया गया है, उक्त रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालको के विरूद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 236/2023 धारा 420 , 468, 471 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान दोनों गाड़ियों को जप्त कर फरार आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया जो पुलिस ने 02 अन्य गाड़ियों ट्रक क्रमांक UP-54-T-6746 को प्लांट के बाहर पार्किंग क्षेत्र से एवं UP-54-T-9057 प्लांट के अंदर से मुखबिर सूचना पर प्रकरण से संबंधित होने के कारण जप्त किया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पिग आयरन लोडर (1) त्रिलोचन भाटाबोई पिता मधु भाटाबोई उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम केवड़ी थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उड़ीसा एवं सुपरवाइजर (2) बृजेश कुमार आलम पिता निमैया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लामनी थाना परपा जिला बस्तर छत्तीसगढ़ (3) ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एम.के. 9383 का मालिक अब्दुल हफीज पिता अब्दुल रफीक उम्र 25 वर्ष निवासी डोंडेखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर जिला रायपुर के स्वामी द्वारा घटना तीनो को घटना कारित करने में संलिप्तता पाए जाने के कारण आज दिनांक 12/12/23 को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्य आरोपी जप्त चारो ट्रक के फरार ड्राइवरों की तलाश जारी है।
इस मामले पर बड़ी मछलियां अभी गिरफ्त से बाहर है किनकी संलिप्तता से इस प्रकार खेला किया जा रहा था, यह पुलिस जांच मे साबित हो पाएगा,जाहिर है ड्राइवर कंडक्टर की इतनी बड़ी हिम्मत तो नहीं होगी कि वह ट्रकों में माल पार करें ,कारोबारी और एनएमडीसी के कर्मचारी अधिकारीयों से कड़ाई की जाए,  तो दूध का दूध और पानी का पानी बस्तर वासियों को मिल सकेगा, बस्तर वासियों ने अपनी पुरखों की जमीन इस विश्वास और आशा के साथ एनएमडीसी को दी थी ,कि बस्तर का विकास होगा और बस्तर के लोगों को रोजगार मिलेगा आमदनी बढ़ेगी उन्नति और क्षेत्र का विकास होगा ,परंतु प्लांट के अंदर खेला किया जा रहा था, अभी तक करोड़ों का माल पार हो चुका होगा ,इतने बड़े प्लांट जहां चप्पे चप्पे पर सिक्योरिटीज है ,लोडिंग साइट पर सीसीटीवी का ना होना अपने आप में संदेह को जन्म देता है.. ,असल शातिर को जल्द गिरफ्तार किया जाए ऐसी मांग बस्तर वासियों ने की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *