नगदी 4200, चांदी का चूड़ा, एक मोबाइल को बंधक बनाकर लूट करने का आरोपियो को जांजगीर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार
आरोपी (01) अनिल दास उम्र 23 साल निवासी डोंगा घाट चांपा (2)बुधराम पटेल उम्र 33 साल निवासी राजापारा चांपा के विरूद्ध धारा 363, 394, भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर मोटर सायकल में लिफ्ट मांगने पर आरोपियों द्वारा दिया घटना को अंजाम

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06,06,2023 प्रार्थी सुधीर कश्यप उम्र 22 साल निवासी छीतापाली चौकी पंतोरा जो अपने दोस्त के साथ चांपा आया था दोस्तों से विवाद होने पर अकेले पैदल जांजगीर तरफ जा रहा था अचानक एक मोटर साइकिल सीजी 11 CH 3292 में दो अज्ञात व्यक्ति आया जिससे प्रार्थी लिफ्ट मांगा तो आरोपी गढ़ जांजगीर छोड़ना बोलकर मोटरसाइकिल में बैठा लिए और नहरिया बाबा रेलवे स्टेशन के पास से ले जाकर दोनों अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी सुधीर कश्यप को बंधक बनाकर इसके साथ मारपीट किए तथा इसके पास रखें नगदी ₹4200/, चांदी का चूड़ा एक विवो कंपनी का मोबाइल लूट लिए रात में बंधक बनाकर रखें रहे किसी तरह से प्रार्थी भागकर अपना जान बचाया आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर समक्ष गवाहों के लूट की रकम, चांदी चूड़ा, मोबाइल को जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया धारा सदर का कृत्य पाये जाने से आरोपी (01) अनिल दास उम्र 23 साल निवासी डोंगा घाट चांपा (2)बुधराम पटेल उम्र 33 साल निवासी राजापारा चांपा को दिनांक 07.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी B N बनाफर, Asi माधो सिंह एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।