Chhattisgarhछत्तीसगढ

नक्सल फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई : NIA ने मूलवासी बचाओ मंच के लीडर रघु मिडियामी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

रायपुर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज छत्तीसगढ़ नक्सल फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलवासी बचाओ मंच के प्रमुख रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया है. एमबीएम को छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली ही बैन कर दिया है.

CG BREAKING: कांग्रेस का ED के खिलाफ कल बड़ा प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे. जांच में सामने आया कि ये दोनों MBM के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) थे, जो माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का काम कर रहे थे.

प्राइवेट पार्ट पर 28 से ज्यादा टांके, बनाने पड़े कृत्रिम मलद्वार… MP में 5 साल की मासूम से हुई दरिंदगी आपको हिला देगी

जांच में पता चला कि रघु मिडियामी एमबीएम का प्रमुख है. यह संगठन सीपीआई (माओवादी) के लिए धन इकट्ठा करने, भंडारण करने और वितरित करने में लगा हुआ है, ताकि उनके भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके. एनईएनए जांच के अनुसार, रघु मिडियामी सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए स्थानीय स्तर पर धन के वितरण के लिए नोडल व्यक्ति था.

Related Articles