Chhattisgarh

नई भाजपा सरकार मे भी तय रेट से ऊपर शराब बिक्री का कारोबार फलेगा फुलेगा – नरेन्द्र भवानी

आबकारी विभाग के संरक्षण मे सरकारी रेट से ज्यादा रेट पर बेचा जा रहा हैँ अंग्रेजी व देसी शराब बार बार विभाग को मिडिया के माध्यम से जानकारी देने बावजूद कोई शक्ति से कार्यवाही नहीं क्यूं,क्या कांग्रेस सरकार की तर्ज पर..

 जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आबकारी विभाग पर खूब नाराजगी व्यक्त करते हुवे कहा हैँ की पिछले एक माह से जिले के आबकारी विभाग को मिडिया के माध्यम से जानकारी दिया जा रहा है,  जिले मे खूब अवैध शराब की बिक्री हो रही है शहर के अंदर सभी दुकानों मे चेहरा देख शराब के रेट को बढ़ाकर शराब बेचा जा रहा है बार बार इसका जानकारी सम्बंधित विभाग को दिया जा रहा है कोई शक्ति से कार्यवाही नहीं कोई सक्रियता नहीं क्या विभाग को जगाने अब आंदोलन करना पड़ेगा, क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को उनका कर्तव्य निभाने उन्हें जगाना पड़ेगा या विभाग करेगा कार्यवाही या सरकार का श्रेय प्राप्त है जो इतना खुल के शराब बिक्री का यह खेल जारी है , भवानी ने बताया है की रेट दर फाड़कर बेचा जा रहा है ,शराब कल रात मे ही एक नागरिक ने मुझे इसकी जानकरी दी , और शराब का फोटो भेजें,जांच पड़ताल मे हमने स्वयं दो से चार लोगो को भेजा क्रय करने हेतु सभी दुकानों मे कही रेट सरकारी दर पर लिया गया तो लगभग सभी जगह सरकारी रेट से ऊपर लिया गया क्यूँ कोई शक्ति नहीं ऐसे मे तो आम जनता को लूटने का खेल खुला रूप से खेल रहें है आबकारी विभाग जिम्मेदार मौन है पर ध्यान रहें यह सब चलने देने वाले नहीं हम वही गांव गांव मे कोचियों का धंदा फल फूलने मे दूकान संचालन का पूरा योगदान है बस्तर ब्लॉक, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक,बकावंड ब्लॉक,तोकापाल ब्लॉक,दरभा ब्लॉक,बास्तानार ब्लॉक,इन ब्लॉको के गांव गांव मे शराब मिल रहा है, अंग्रेजी का और तो और कोलेंग व लेंड्रा के क्षेत्र मे बकायदा दूकान मे बेचा का रहा है अंग्रेजी शराब बियर सब कुछ मिल जाता है तो अबकारी अधिकारी कर क्या रहें है,, फिर तत्काल जिलाधिकारी करें सस्पेंड ऐसे अधिकारी को जो अपना काम तक जिम्मेदारी से नहीं कर सकते ! वहीं भवानी ने कहा है अब जिला प्रशासन करें कुछ कार्यवाही नहीं तो बहुत जल्द आम आदमी पार्टी अपनी आंदोलन करेगी तय लेकिन यह गोरखधंदा चलने नहीं देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *