Uncategorized

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 17 लोगों की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 3 बच्चे सहित 17 लोगों की मौत, घंटों दबे रहे लोग, महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार,इस दौरान मची भगदड़

सर्वसुविधा युक्त आवास

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार रात तकरीबन 9:30 बजे मची भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें 10 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौत की पुष्टि की है। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। बताया जा रहा है महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।

शुरुआत में नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कोई यह सिर्फ अफवाह है। लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर मौत पर संवेदना व्यक्त की। इसके 20 मिनट बाद ही LNJP ने 15 लोगों के मौत की पुष्टि की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभके दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी। हादसे में 36 लोग मारे गए थे। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=UsvuEREPC01bT9pp

Related Articles

Back to top button