Chhattisgarhछत्तीसगढ

नई उड़ान नागरिक समाजिक संगठन सक्ति एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

सक्ति :: नई उड़ान नागरिक समाजिक संगठन सक्ति एवं सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना चाम्पा के सहयोग से एक दिवसीय गैर संचारी रोग व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन सक्ति स्टेशन पारा वार्ड नं 18 मे किया गया जिसमें कुल 100 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जाँच कराया व दवाई लिया इस कार्यक्रम मे उपस्थित डा. भावेश राठौर, खुशबू राठौर (सी एच ओ),पूनम पटेल (सी एच ओ), पूजा बंजारा (आर एच ओ) जयंती राठौर(ए एन एम)माहेश्वरी टंडन ( ए एन एम ) नरेश कंवर(एम एल टी ), अरुण कुमार पटेल(आर एचओ), महेन्द्र कुमार चौहान(आर एच ओ), धनीराम राठौर (आर एच ओ) एवं संगठन से देवांति देवांगन, पूर्णिमा कसेर, कविता साहू, विमला सिंह, लता कुर्रे, नंदनी यादव, गोरखनाथ यादव,रवि चौहान, रघुबीर साहू, सोमू राम यादव, आदि का शिविर आयोजन करने वे विशेष योगदान रहा ।