Chhattisgarh
धूं धूं कर जल गया ट्रेलर,सुबह तक उठ रहा धुंआ, सर्वमंगला कनवेरी मार्ग की घटना
ओमकार यादव.....
धूं धूं कर जल गया ट्रेलर,सुबह तक उठ रहा धुंआ, सर्वमंगला कनवेरी मार्ग की घटना.. लिंक पर जाकर देखें आगजनी की ग्राउंड रिपोर्ट… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=6O7ZU7YIjq-yJRsJ
कोरबा – जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग अंतर्गत जोड़ा पुल के समीप आज तड़के सुबह एक 22 चक्का ट्रेलर का केबिन जलते हुए देखा गया। फिलहाल ट्रेलर के केबिन में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिल पाई है। मौके पर ट्रेलर से संबंधित चालक अथवा कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था। आशंका जताई जा रही है की देर रात आग लगने के बाद मदद नहीं मिलने पर ट्रेलर पूरी तरह से जलकर सुबह तक सुलग रहा था। फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। आगे जांच उपरांत ही घटाने के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।