*धान खरीदी के अंतिम चरण में बड़ी कार्यवाही, चतुर्भुज राइस मिल हुआ सील*

सक्ती, 30 जनवरी 2026 / खरीफ विपणन वर्ष के अंतर्गत धान खरीदी के अंतिम चरण में जिला प्रशासन द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के स्पष्ट एवं सख्त निर्देशन में जिलेभर में सतत निरीक्षण एवं कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में विगत दिवस विकासखंड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम ठठारी स्थित चतुर्भुज राइस मिल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिल में 1147 कट्टा (बोरी) धान कम पाया गया, जिसे गंभीर अनियमितता की श्रेणी में माना गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राइस मिल में उपलब्ध 46,161 कट्टा धान एवं 903 कट्टा चावल को जब्ती-सुपुर्दगी में लिया तथा संबंधित राइस मिल को सील कर दिया गया।
कलेक्टर श्री तोपनो ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता, गड़बड़ी अथवा अवैध गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं किसान हितैषी बनाए रखने के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है।










































