
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी हैं। जानकारी के मुताबिक़ देशभर के एम्स में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए इस साल बंपर भर्तियां की जाएंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जिम्मेदारी दिल्ली के एम्स को सौंपी हैं। बताया जा रहा हैं की नर्सो की भर्ती के लिए परीक्षाएं इसी साल के जून में शुरू हो सकती है।
यह भर्तियां दिल्ली से लेकर रायपुर, ऋषिकेश, पटना, भुनेश्वर, भोपाल, जोधपुर के एम्स में की जाएँगी। बता दे की कोरोना के दौरान देशभर के एम्स में स्टाफ की कमी महसूस की गई थी। खासकर नर्सिंग स्टाफ में यह कमी खासतौर पर देखी गई थी। इसे देखते हुए अब बड़े पैमाने पर भर्ती का फैसला किया गया हैं। हालांकि परीक्षाओं को लेकर अभी किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं की गई है।