Chhattisgarh
देवांगन समाज अयोध्या में रामलला एवं शिवमंदिर भंगाराम चौक में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर शामिल हो कर भंडारा का आयोजन किया
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)देवांगन समाज पथरागुडा़ में एकत्र होकर रैली में जय श्रीराम, जय जय राम की नारे, राम धुन गाते हुए शिवमंदिर भंगाराम चौक में प्राण प्रतिष्ठा एवं अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर शामिल हो कर भंडारा का आयोजन किया।
इस दौरान राजेन्द्र देवांगन, सुधा देवांगन, संध्या देवांगन, दीपक देवांगन, किरण देवांगन,सुषमा देवांगन, रेखा देवांगन, धनंजय देवांगन,जितेन्द्र देवांगन, नवीन देवांगन, आनंद देवांगन, डॉ धर्मेंद्र देवांगन, सहित बड़ी संख्या में रामभक्त, शिव भक्त समाज के महिला, युवा समाज प्रमुख उपस्थित रहे।