Chhattisgarhछत्तीसगढ

दृष्टि बाधित विशेष स्कूल सक्ती में विश्व दिव्यांग दिवस का हो रहा आयोजन

दिव्यांग बच्चों की सेवा ही सही मायने में सच्ची सेवा है - श्रीमती रश्मि गबेल

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती :  सक्ती नगर में संचालित दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में मंगलवार,2 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल रही। इस मौके पर श्रीमती गबेल ने अपने उद्बोधन में दिब्यांग बच्चों की सेवा को सच्ची सेवा बताया और इन बच्चों को ईश्वर द्वारा रचित विशेष बच्चे बताते हुए इन्हें भी समाज का अभिन्न अंग बताया। जिलाध्यक्ष श्रीमती गबेल ने अपने संबोधन में दृष्टि बाधित विद्यालय के संचालक, वाला विकास समिति के सदस्यों सहित सभी के समाज सेवी भाव के लिए हृदय से धन्यवाद दिया और स्वयं भी विद्यालय के विकास तथा बच्चों की बेहतरी के लिए तत्पर रहने की बात कही। इस मौके पर दृष्टि बाधित स्कूल विकास समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने भी विद्यालय संचालक जसवीर आदिले व बिंदेश्वरी आदिले सहित विद्यालय स्टाफ तथा बच्चों को विश्व दिव्यांग दिवसके अवसर पर‌ उनके विकास तथा विद्यालयश्रके बेहतरी का संकल्प लिया। वाला विकास समिति के उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि बस जल्द ही दृष्टि बाधित बच्चों के लिए इनका खुद के भवन होने की बात कही। श्री अग्रवाल ने कहा सही मायने में हम सबको उस दिन का इंतजार है जब ये बच्चे अपने खुद के स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस अवसर पर पार्षद वाला सोनी, श्रीमती विजया जायसवाल , पूर्व पार्षद रामदीन टंडन, सी. पी. मनहर, संचालक जसवंत आदिले व श्रीमती बिंदेश्वरी आदिले, उदय मधुकर , महेंद्र कर्ष तथा पत्रकार योम प्रकाश लहरे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।