दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता

आरोपी अक्षय लहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भदरा को दिनांक 23-05-23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 228/23 धारा 376(2)(N) भादवि.पंजीबद्

जांजगीर – पीढ़ीता ने थाना पामगढ़ में दिनाँक 23.05.23 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अक्षय लहरे पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी अक्षय लहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भदरा थाना पामगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 228/23 धारा 376(2)(N)भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से सम्बंधित होने एवं गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी अक्षय लहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भदरा थाना पामगढ़ को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार
करने पर दिनांक 23/05/23 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, म. प्र.आर.बालमति यादव, आरक्षक उमेश दिवाकर, संदीप डहरिया, भुनेश्वर साहू म. आर.सविता पटेल,अंजिमा बंजारे सैनिक संतोष सिंह एवम सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *