दुर्ग : जिला अस्पताल में किन्नर ने की नर्स से मारपीट, काम बंद कर कोतवाली थाना पहुंचा स्टाफ
दुर्ग जिला चिकित्सालय में एक किन्नर ने हॉस्पिटल स्टॉफ के साथ जमकर विवाद करते हुए मारपीट कर दी, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ काम छोड़ बाहर आ गए और थाने पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। शराब के नशे में एक किन्नर ने कल देर रात तक जिला चिकित्सालय में जमकर हंगामा मचाया।
दरअसल, काजल किन्नर अपने एक साथी का इलाज कराने अस्पताल आई हुई थी। इसी बीच उसका स्टाफ नर्स से विवाद हो गया। अक्रोषित किन्नर ने नर्स को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बाकी स्टॉफ ने किन्नर के खिलाफ में सिटी कोतवाली पहुंच कर कार्यवाही की मांग करते रहे। इस हंगामे के बीच पुलिस ने काजल किन्नर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिला चिकित्सालय में कार्य करने वाली नर्सों का आरोप है, की काजल किन्नर के द्वारा पिछले दो वर्षो से यही रवैया है। अस्पताल आकर वह स्टॉफ के लोगो के साथ बदसलूकी करती है। जिसके वजह से वे बाकी मरीजों का ध्यान नहीं रख पाती है।
जिला चिकित्सालय में रात में आपातकालीन सेवा के समय इस तरह की हरकतों के कारण अपनी सुरक्षा को लेकर हॉस्पिटल स्टॉफ के द्वारा अस्पताल के बड़े डॉक्टरों को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है। और कल देर रात किन्नर द्वारा की गई मारपीट और गाली गलौज के कारण हॉस्पिटल स्टॉफ ने अपना विरोध जाहिर किया। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद किन्नर के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा सहित गंभीर अपराध दर्ज कर लिया है । वही काजल किन्नर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।बता दे काजल किन्नर हत्या की आरोपी है जो जमानत में बाहर है।