
दुबई के शेख की विशाल हमर देख हैरान हो रहे लोग, 46 फुट लंबी गाड़ी देख फटी रह जाएंगी आंखें – देखें Viral Video
सोशल मीडिया पर ऐसी बहुत सी चीजें देखने को मिलती रहती हैं, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती हैं. और ये आर्टिकल भी कुछ ऐसा ही है. दुबई में एक विशाल हमर का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस विशाल कार ने लोगों को हैरान कर दिया है.
@Rainmaker1973 द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में ‘हमज़िला’ को एक हाइवे पर चलते हुए दिखाया गया है. विशाल वाहन के सामने खड़ी दो कारें दिखाती हैं कि हमर वास्तव में कितनी विशाल है. विचित्र दिखने वाली यह कार असली है और यह दुबई (Dubai) के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान (Sheikh Hamad bin Hamdan Al Nahyan) की है, जिन्हें रेनबो शेख (Rainbow Sheikh) के नाम से भी जाना जाता है.
कैप्शन में लिखा है, दुबई रेनबो शेख की विशाल हमर H1 “X3” नियमित हमर H1 SUV (14 मीटर लंबी, 6 मीटर चौड़ी और 5.8 मीटर ऊंची) से तीन गुना बड़ी है. हमर पूरी तरह से चलाने योग्य है.”
Dubai Rainbow Sheikh’s giant Hummer H1 “X3” is three times bigger than a regular Hummer H1 SUV (14 meters long, 6 meters wide, and 5.8 meters high). The Hummer is also fully drivable
[read more: https://t.co/LlohQguhTM]pic.twitter.com/uV1Z4juHKx— Massimo (@Rainmaker1973) July 27, 2023
यह कार शेख के 200 से अधिक कारों के कलेक्शन का एक हिस्सा है. 20 मिलियन से अधिक बार देखे जाने के साथ, विशाल हमर के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.