ChhattisgarhJanjgir Champa

दुकान अंदर घुसकर गाली गलौच कर मारपीट करने वाले 02 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा _ आरोपी योगेश बर्मनएवं यशवंत बर्मन को दिनांक 13.03.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/2023 धारा 294,506,323,452,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.03.23 को नौशाद खान उम्र 31 वर्ष निवाासी मस्जिद रोड अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.03.23 को आजाद चौक के पास एक दुर्घटना हुआ था जहॉ वाद-विवाद होने पर प्रार्थी दोनों पक्षों को समझाईश दे कर वापस अपने दुकान की और जा रहा था उसी दौान योगेश बर्मन , यशवंत बर्मन व उसका साथी प्रार्थी के पीछे-पीछे आये और मारपीट करने लगे। प्रार्थी दौड़कर अपने दुकान अंदर चला गया तब आरोपीगण दुकान अंदर घुसकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने लगे जिसे बीच बचाव करने आये प्रार्थी के रिश्तेदारों से भी आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 149/2023 धारा 294, 506, 323, 452, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी योगेश बर्मन उम्र 32 वर्ष एवं यशवंत बर्मन उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी मंगल भवन के पीछे अकलतरा को दिनांक 13.03.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरी उमेश साहू, म.प्रआर. अनिता पाटले, राज कुमारी खूंटे आर. राघवेन्द्र घृतलहरे, शेषनारायण साहू , का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *