ChhattisgarhKorba

दीपावली पर कोरबा को मिला लक्ज़री का नया उपहार — ‘होटल स्टे ऑरा’ का भव्य शुभारंभ, मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत ने किया उद्घाटन

सतपाल सिंह

दीपावली पर कोरबा को मिला लक्ज़री का नया उपहार — ‘होटल स्टे ऑरा’ का भव्य शुभारंभ, मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत ने किया उद्घाटन..

शुभारंभ की पूर्व संध्या धार्मिक अनुष्ठान में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हुए शामिल, किछौछा शरीफ से पधारे धर्मगुरु आलाहजरत मक्की मियां के हाथों हुआ फातिहा कार्यक्रम संपन्न…

कोरबा – दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को कोरबा शहर के टी.पी. नगर चौक के करीब में स्थित होटल स्टे ऑरा (Stay Orra) का भव्य शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर होटल का शुभारंभ किया। उनके साथ कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

शहर की दीपावली की रौनक के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में कोरबा के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, व्यापारी, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि और पत्रकार सपरिवार शामिल हुए। सभी ने होटल संचालक मोहम्मद शफ़ी और उनके परिवारजनों को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान किया।

लखन लाल देवांगन बोले — “स्टे ऑरा कोरबा की शान बनेगा”

मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि “कोरबा औद्योगिक और सांस्कृतिक दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहा है। ऐसे में स्टे ऑरा जैसे आधुनिक होटल का शुभारंभ इस शहर को नई पहचान देगा। होटल में फाइव स्टार स्तर की सुविधाएँ और स्थानीय भावनाओं का संतुलन दिखता है, जो इसे खास बनाता है।”

उन्होंने होटल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि “यह पहल कोरबा के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर प्रदान करेगी।”

महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि “होटल की स्वच्छता, अनुशासन और पारिवारिक माहौल इसे अन्य होटलों से अलग बनाते हैं। यहाँ शुद्ध शाकाहारी और नॉनवेज भोजन के लिए अलग फ्लोर और अलग स्टाफ की व्यवस्था विशेष रूप से प्रशंसनीय है।”

शुभारंभ से एक दिन पूर्व धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

शुभारंभ से एक दिन पूर्व होटल परिसर में मुस्लिम समाज की परंपरानुसार धार्मिक अनुष्ठान और फातिहा का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में होटल संचालक के धर्मगुरु आलाहजरत मक्की मियां, किछौछा शरीफ (उत्तर प्रदेश) से विशेष रूप से कोरबा पधारे थे। उनके हाथों से मुस्लिम समाज की परंपरागत विधि-विधान के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ उपस्थित हुए और उन्होंने आलाहजरत मक्की मियां से आशीर्वाद प्राप्त किया। अग्रवाल ने इस अवसर पर होटल संचालक को बधाई देते हुए कहा कि “यह आयोजन समाजिक सौहार्द और परंपरागत मूल्यों की मिसाल है, जो शहर की धार्मिक एकता को और सशक्त करता है।”

स्टे ऑरा में फाइव स्टार स्तर की सुविधाएँ

होटल स्टे ऑरा को कोरबा का सबसे आधुनिक और प्रीमियम होटल माना जा रहा है। यहाँ 24 लक्ज़री कमरे हैं जिनसे शहर का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। हर कमरे में स्मार्ट टीवी, हाई-स्पीड वाई-फाई, इटालियन फिटिंग्स वाले बाथरूम, मिनी बार, डिजिटल सेफ्टी लॉक और 24×7 रूम सर्विस जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

होटल में ‘Saffron’ मल्टी-क्यूज़ीन रेस्टोरेंट, ‘SkyOrra’ रूफटॉप कैफ़े, सिटी व्यू पूल, आधुनिक जिम, और भव्य बैंक्वेट हॉल जैसी अत्याधुनिक व्यवस्थाएँ हैं।

शुद्धता और संवेदना का विशेष ध्यान

स्टे ऑरा की सबसे अनूठी विशेषता यह है कि ग्राउंड फ्लोर पर शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा, जबकि पहली मंजिल नॉनवेज प्रेमियों के लिए आरक्षित रहेगी। दोनों सेक्शनों के लिए अलग सेफ, अलग बर्तन और अलग वेटर नियुक्त किए गए हैं, ताकि भोजन की शुद्धता और ग्राहकों की धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जा सके।

प्रीतिभोज में आत्मीयता का संगम

मुख्य कार्यक्रम के पश्चात होटल परिसर में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों ने सपरिवार शामिल होकर भोजन का आनंद लिया। मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत ने भी आमंत्रित अतिथियों से आत्मीयता के साथ भेंट की और दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

होटल संचालक मोहम्मद शफ़ी, प्रबंध निदेशक – Stay Orra Groups ने कहा कि “हमारा उद्देश्य कोरबा को ऐसा होटल देना था जो सिर्फ रहने की जगह न हो, बल्कि एक यादगार अनुभव बने। स्टे ऑरा गुणवत्ता, शालीनता और आधुनिकता का प्रतीक है।”

स्टे ऑरा – कोरबा में आतिथ्य, संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम।