दीपका में आज रहेगा छत्तीसगढ़ी कलाकारों का जलवा ; कर्मा महोत्सव में आयेंगे राज साहू
शेत मसीह
दीपका में आज रहेगा छत्तीसगढ़ी कलाकारों का जलवा ; कर्मा महोत्सव में आयेंगे राज साहू
नगर पालिका दीपका में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक राउत नाचा , सुआ पंथी और कर्मा महोत्सव का आयोजन है ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ फेम राज साहू सहित सराई फेम आनंद मानिकपुरी , सत्यप्रकाश जायसवाल ,दीपा महंत , एवं अंजलि महंत सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहेंगे और शाम को प्रस्तुति देंगे । यह सांस्कृतिक रैली दोपहर 12:00 बजे सहलाई मंदिर से निकलेगी तथा 2 बजे प्रतीक्षा बस स्टैंड में पहुंचकर महा आरती , सांस्कृतिक कार्यक्रम , और राउत नाचा का आयोजन किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन ) के उमागोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि गौरव पथ संघर्ष समिति , छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक ) और श्रम सेवा भू विस्थापित सेवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य दीपका की जनता को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति से अवगत करवाना है और आने वाले भविष्य में भी यह कार्यक्रम दीपका में लगातार आयोजित किया जाता रहेगा । उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन ) के केंद्रीय संरक्षक रामगुलाम ठाकुर इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे और क्षेत्रीय समस्याओं पर अपने विचार रखेंगे .