BILASPUR NEWS
दिव्यांगजनों को कलेक्टर ने बांटे डेजी प्लेयर
दिव्यांगजनों को कलेक्टर ने बांटे डेजी प्लेयर
बिलासपुर-कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को आडियो स्वरूप डेजी प्लेयर बांटे। जिला पुनर्वास, समाज कल्याण ने चिन्हांकित दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आॅडियो स्वरूप नौ डेजी प्लेयर का वितरण किया। उपकरण मिलने से दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। उपकरण मिलने के बाद सभी ने कहा कि यह उपकरण शिक्षण कार्य हेतु सहायक सिद्ध होगा। इनमें रमउ जगत, मुस्तफा रजा, कमल साहू, प्रियंका सूर्यवंशी, आरती श्रीवास, राजा साहू, रमेश कुमार धु्रव, पुरूषोत्तम टण्डन, लच्छू कुमार चैधरी शामिल हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा एस मैथ्यू, जिला पुनर्वास अधिकारी श्री एपी गौतम, परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती सरस्वती रामेश्री मौजूद थे।