Korba

दिनदहाड़े हसदेव नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन का चल रहा खेल, खनिज विभाग मौन

ओमकार यादव की खबर

KB Automobile kusmunda korba

दिनदहाड़े हसदेव नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन का चल रहा खेल, खनिज विभाग मौन

कोरबा जिले की जीवन दायिनी नदी हसदेव का सीना चीर कर रेत खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है। दिन दहाड़े दर्जनों ट्रेक्टर इस कार्य को अंजाम दे रहे है।

ताजुब की बात तो यह है की यह सारा खेल खनिज विभाग के नाक के नीचे खेला जा रहा हैं। सर्वमंगला मंदिर रोड से लगे ग्राम सोनपुरी में हसदेव नदी से रेत की चोरी की जा रही है। बताया जा रहा है की प्रतिदिन 10 से 15 ट्रैक्टर रेत की चोरी की जाती है, वहीं रेत से भरे ट्रेक्टर को सड़को पर फर्राटे भरवाने वाले इन चालको के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नही,कल किसी प्रकार की अनहोनी होती है,तो किसकी जिम्मेदारी होगी। वहीं जब किसी ग्रामीण के द्वारा इस चोरी का विरोध किया जाता है तो उन्हें देख लेने तक की धमकी रेत माफियाओं द्वारा दी जाती है। बिना रॉयल्टी के रेत चोरी से राजस्व का भी बड़ा नुकसान हो रहा है। खनिज विभाग की इन रेत चोरी पर चुप्पी समझ से परे हैं।