दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बिना शादी के बना पिता, कई एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम! संजय दत्त की एक्स-वाइफ से भी रहा रिश्ता

पूर्व भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस ने खेल भले ही छोड़ चुके हैं, लेकिन वे एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. पूर्व स्टार पेस ओलंपिक तक में ब्रॉन्ड मेडल जीतकर इतिहास रच चुके हैं. लेकिन इस दिग्गज की निजी जिंदगी विवादों से कभी अलग नहीं रही. बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा के साथ उनके 2 साल तक चले रिश्ते के टूटने की खबर इस समय सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उनकी फोटो डिलीट कर दीं हैं.

भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से देश में ही दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई. इसमें से एक हैं पूर्व भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस. वे ओलंपिक तक में मेडल जीत चुके हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी विवादों भरी रही है. वे बिना शादी के पिता तक बने और कई एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर भी रहे.

लिएंडर पेस और रिया पिल्लई लंबे समय तक लिव-इन में रहे. दोनों 2003 में एक-दूसरे के नजदीक आए. उस समय रिया बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पत्नी थीं. 2005 में रिया ने संजय दत्त से तलाक ले लिया. मालूम हो कि संजय दत्त जाने माने एक्टर सुनील दत्त और नामचीन एक्ट्रेस नरगिस के बेटे हैं.

लिएंडर पेस और रिया ने हालांकि शादी नहीं की थी. 2005 में जब इनके रिश्ते का खुलासा हुआ, उस समय रिया प्रेगनेेंट थीं. उनकी एक बेटी भी है. हालांकि कई साल तक साथ में रहने के बाद 2014 में रिया ने पेस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस कर दिया.

पेस और रिया पिल्लई के केस में कोर्ट ने टेनिस खिलाड़ी पर दंड लगाया और हर महीने हर्जाना देने को कहा. इसके बाद से दोनों अलग हो गए. रिया से संपर्क में आने से पहले लिएंडर पेस लगभग 3 साल तक एक और नामचीन एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ नजर आए. हालांकि यह रिश्ता भी अधिक नहीं चला.

अब लिएंडर पेस और एक्ट्रेस किम शर्मा के भी अलग होने की खबर आ रही है. दोनों लगभग 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सितंबर 2021 में किम शर्मा ने सोशल मीडिया पर पेस के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की थी. फिर 2022 में पेस ने किम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था- हैप्पी एनिवर्सरी. मिक.

49 साल के लिएंडर पेस ने टेनिस में कई रिकॉर्ड बनाए. उनकी और महेश भूपति की जोड़ी रैंकिंग में नंबर-1 तक पहुंची. उन्होंने डबल्स के 8 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसमें ऑस्ट्रेलिया ओपन और विंबलडन के एक-एक जबकि फ्रेंच ओपन-यूएस ओपन के 3-3 टाइटल शामिल हैं. उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी 10 टाइटल अपने नाम किए.

1996 अटलांटा ओलंपिक में पेस ने सिंगल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता. वे तब 1952 के बाद व्यक्तिगत कैटेगरी में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्हें पद्म भूषण और खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. वे बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *