जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं और बारहवीं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों उनके अभिभावकों प्राचार्य एवं शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा आज सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह जिला पंचायत कार्यालय में रखा गया था। सम्मान समारोह में मुख्य कार्यकाल पालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रकाश सर्वे आई ए एस एवं जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर भारती प्रधान के द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विद्यार्थियों उनके अभिभावकों प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ मिलकर संक्षिप्त चर्चा की गई उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस सम्मान समारोह में बस्तर जिला में कक्षा दसवीं तथा 12वीं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों एवं प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर मानसिंह भारद्वाज सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन भी उपस्थित थे।आज के इस सम्मान समारोह में जो उपस्थित थे वह हैं कक्षा 12वीं से गुनगुन चंदेल पिता भारत सिंह चंदेल प्राचार्य कृष्ण चंद्र गुप्ता मारीगुड़ा बकावंड प्रथम स्थान, दसवीं प्रयास एकलव्य विद्यालय से मनीष कुमार सोम ,नेल्सा गवर्ना, तोमेश कुमार साहू, आशीष कुमार शेन्डे, के साथ शिक्षक के रूप में परमानंद देवांगन एवं आशीष कुमार साहू उपस्थित थे।
कक्षा दसवीं में तृतीय स्थान प्राप्त पृथ्वी नाग के साथ अभिभावक भुवनेश्वर नाग एवं प्राचार्य विधु शेखर झा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल से उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल विकासखंड बकावंड से दसवीं कक्षा के अजीत देवांगन पिता मंगलनाथ देवांगन शिक्षक दीपक पांडेय प्राचार्य हेमलाल सूर्यवंशी के नेतृत्व में उपस्थित थे।
12वीं जानवी राय, माता सुशीला राय एवं शिक्षक भार्गव पांडेय बस्तर से उपस्थित थे।