दलपत सागर पाथवे वाकिंग जोन में घुसा बोलेरो..
दलपत सागर पाथवे वाकिंग जोन में घुसा बोलेरो..
जगदलपुर . inn24 ( रविंद्र दास)कल रात एक मेरून कलर की बोलेरो दलपत सागर वॉकिंग जोन में जा घुसी.. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था . और धरमपुरा से आते वक्त अनियंत्रित होकर दलपत सागर में पैदल चलने के लिए जो पाथवे निर्माण किया गया है.. जो कि मुख्य मार्ग से लगभग 8 फीट नीचे है वहां जा घुसा ,गाड़ी की रफ्तार काफी तेज रही होगी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के सामने का अगला पहिया रिंग से बाहर निकल आया,शुक्र है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई,
आपको बता दें दलपत सागर धरमपुरा मार्ग चौड़ीकरण के पश्चात गाड़ियां बेधड़क दौड़ रही है,अभी कुछ दिन पूर्व ही एक व्याख्याता की वॉकिंग के दौरान मोटरसाइकिल टक्कर से उनकी अकाल मृत्यु हो गई थी,- और भी घटनाएं लगातार हो रही है,,लोगों की मांग है ,कि मार्ग में गति अवरोधक बनाए जाने चाहिए.. जिससे वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके,.बड़े-बड़े टिप्पर हैवी लोड गाड़ियां दौड़ रही है जिस पर किसी भी जिम्मेदार की नज़र नहीं है.. आखिर रोड की भार क्षमता क्या है किस आधार पर इन हैवी गाड़ियों को प्रवेश दिया जा रहा है यह जिम्मेदार ही बता सकते हैं???
आज की घटना देखकर सुबह मॉर्निंग वॉकिंग पर आने वाले लोगों में दहशत है लोगों को कहना है कि रोड में चलना तो पहले ही डेंजर था.. अब वॉकिंग एरिया में ऐसी घटना का होता चिंता का विषय है ,, प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए .. साथ ही लोगों ने लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाने के कारण हुए नुकसान पर भारी जुर्माने की कार्यवाही किए जाने की बात कही है ,ताकि लोगों को सबक मिले.
आपको बता दें जिस जगह बोलेरो घुसी है वहां काफी संख्या में लोग वॉकिंग और मनोरंजन के लिए सुबह शाम पहुंचते हैं ईश्वर का शुक्र है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनधन की हानि नहीं हुई..