Chhattisgarh

दंतेवाड़ा के प्रधान पुजारी जिया सहित माता मावली के पुजारीयों का दल जोहार भेंट के लिए पहुंचे “अमर विला “

जगदलपुर  inn24 (रविंद्र दास ) मां दंतेश्वरी के प्रधान पुजारी जिया महाराज सहित माता मावली के साथ आए 12 परगना के सभी सदस्य मांझी मुखिया पटेल पडियार राउत और दशहरा कमेटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण मांझी सहित उसरीबेड़ा लोहंडीगुडा सरगीपाल भाटपाल के .बाजा ढोल के प्रमुख सहित बड़ी संख्या में पुजारी कोटवार चालकी  ” जुआरनी भेंट ” मेल मुलाकात के लिए ” अमर विला ” सुकमा जमींदार परिवार के कुमार जयदेव एवं जगदलपुर विधायक प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मुलाकात करने उनके निज निवास पहुंचे , जिया पुजारी सहित समस्त सदस्यों का जमींदार परिवार ने स्वागत किया , .मिलने आए लोगों ने कहा कि प्रतिवर्ष शिष्टाचार मुलाकात जुआरनी भेंट के लिए जमींदार साहब के घर पहुंचते हैं इस वर्ष भी यहां पहुंचे हैं ,  कुमार सहाब ने हम सभी का कुशलक्षेम पूछा और हमें सम्मान किया ,साथ ही उनके छोटे भाई विधायक प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी हम सब का सम्मान किया ,दंतेवाड़ा के प्रधान पुजारी जिया ने कहा कि कुमार जयदेव एवं उनके परिवार का सदा सहयोग एवं साथ मिलता रहा है , मंदिर की व्यवस्थाओं एवं प्रधान पुजारी होने के नाते उन्हें दंतेवाड़ा से बाहर निकलने मे असमर्थता होती है , दशहरा के अवसर पर यहां पहुंचे , तो भेंट मुलाकात जरूरी था यहां आकर बहुत अच्छा लगा पूरी आत्मियता के साथ जमींदार साहब और उनके परिवारजन मिलते हैं ! डोली की विदाई के साथ वर्ष भर के बाद ही मिलना संभव हो सकेगा ! वहीं कुमार जयदेव ने कहा हमारा सौभाग्य है अतिथियों का अगाध स्नेह श्रद्धा विश्वास हमारे परिवार जनों के साथ है , हम सब अतिथियों के आभारी है  सदा इनका साथ और आर्शिवाद  बना रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *