Chhattisgarh

थाना फरसगांव पुलिस द्वारा ठगी के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

yu> थाना फरसगांव पुलिस द्वारा ठगी के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

> आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के पत्नि, बेटी को बहुत परेशानी है मृत आत्मा का वास हो चुका है कभी भी हत्या या आत्महत्या जैसे घटना हो सकता है कहकर प्रार्थी को डर दिखाकर 81500 रूपये ठगी किये है।

> आरोपियों के द्वारा 80 हजार नगद और 05 किलो मिठाई, सोने का गहना मांग किये थे।

> आरोपियों के कब्जे से ठगी का रकम् 81500 रूपये नगद एवं एक नग मारूति कार व अन्य ठगी करने की समाग्री की गयी बरामद

> थाना फरसगांव पुलिस की जनता के हित में ताबडतोड त्वरित कार्यवाही।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लखमूराम नेताम पिता स्व. लच्छन राम नेताम उम्र 50 वर्श निवासी गट्टीपलना डिहीपारा थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव छ.ग. ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी भाासकीय काम से अपने कार से कोण्डागांव जाते समय भैरव मंदिर फरसगांव के पास पहुंचा था कि एक सफेद रंग के फॉन कार कमांक सी.जी. 04 क्यू.बी. 9221 का चालक प्रार्थी के कार को हाथ दिखाकर रोकने के प्रयास किया नहीं रोकने पर प्रार्थी के कार के सामने आरोपियों के द्वारा अपने कार को लाकर खड़ा कर दिया और अपने कार में प्रार्थी को बैठा कर बहकावे में लेकर आरोपियों के द्वारा मुझे ज्योतिशी का ज्ञान है। तुम्हारे घर में तुम्हारे पत्नि, बेटी को बहुत परेशान है। उनके उपर मृत आत्मा का वास हो चुका है कभी भी हत्या या आत्महत्या जैसे घटना हो सकता है इसका समाधान निकालना है कहकर प्रार्थी को अपने बैग से दो काला ताबिज देकर तंत्र मंत्र पढ़ कर ताबिज दिया और सारे कश्ट दुर हो जायेगा कह कुल 81500 रूपये डर दिखा कर जबरन बेईमानी पूर्वक ठगी किया है और प्रार्थी को दुसरे दिन पुनः फोन 80 हजार नगर और 05 किलो मिठाई, घर से चावल सिन्दर, सोने की गहना लेकर आने की मांग किये थे कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 308 (2),318 (4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) के द्वारा सख्त कार्यवाही के आदे से एडिशनल एसपी श्री कौ लेन्द्र देव पटेल के मार्गद नि में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक संजय सिन्दे के नेतृत्व में वि ोश टीम बना कर जाल बिछा कर आरोपियों 01 ईब्राहिम अली पिता असलम अली उम्र 37 साल निवासी चाटीडिह ईरानी मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 02 तालिब हुसैन पिता युसूफ अली उम्र 27 साल निवासी उरगा थाना उरगा जिला कोरबा छ.ग. 03 नजर हुसैन पिता युसूफ अली उम्र 27 साल निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठूमोडा रायगढ़ थाना जुटमिल जिला रायगढ़ छ.ग. को गिरफ्तार करते हुये आरोपी तालिब हुसेन के कब्जे 21000 रूप्ये 01 नग वीओ मोबाईल करीबन 34000/ रूपये, एक मारोती कार कीमत करीबन 1300000/ रूपये एक छोटा बैंक में नीले सफेद लाल का नकली पत्थर 105 नग ताबीज बील्ला 20 नग, नुकीला कील 20 नग आरोपी नजर हुसेन की कब्जे से नगद कैश 20000/ रूपये, एक नग विवो मोबाईल किमत 37000/ रूपये, पेन कार्ड तथा इब्राहिन अली के कब्जे से 20000/ रूपये, एक नग सेमसंग मोबाईल किमती करीबन 11000/ रूपये कुल योग 1442000 / (चोदह लाख बियालिस हजार) अन्य ठगी करने की समाग्री की गयी बरामद आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 13.03.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, सउनि पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक धनीराम सलाम, रतिराम मण्डावी, फरसुराम मरकाम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button
Most Famous Places To Visit In Winter In India: भारत में सर्दियों के समय घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह स्वस्थ व चमकदार त्वचा पाने के लिए रासायनिक प्रोडक्ट को कहे न और प्राकृतिक चीजों को कहे हां क्या आप भी अपने बढ़ते पेट से परेशान है , और इसे कम करना चाहते है ? Winter Health Tips: Keep You Healthy Tips, सर्दियों में तबियत खराब होने से बचने के लिए देखे यह टिप्स Exit Poll: किसकी होगी जित जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल Iphone 13 बम्पर डिस्काउंट के साथ मात्र इतनी सी कीमत में घर ले जाये घर