थाना डभरा पुलिस द्वारा महिला से नौकरी से निकाल दूंगा कह कर धमकी देकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना डभरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दो अलग अलग प्रकरणो मे प्रार्थिया थाना डभरा जिला सक्ती थाना के द्वारा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीडिता को नगर पंचायत डभरा से नौकरी से निकाल दूंगा कह कर बेईज्जती करने के नियत से हाथ बाह को पकड कर प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देकर छेड़‌छाड़ किया है, घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा पुलिस द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना दी गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा महिला संबंधी अपराध मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना डभरा पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल आरोपी रमेश बंजारे पिता स्व. लकेश्वर प्रसाद बंजारे उम्र 51 साल साकिन डभरा को दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व मे उनि. सी.एम मालाकार, आरक्षक मिरीश साहू, राकेश हरवंश, धनेश्वर दिवाकर, का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment