ChhattisgarhJanjgir Champa
थाना जांजगीर क्षेत्र में कबाड़ी पर की गई कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 03 लोहे का एंगल, 02 बंडल कटीले तार एवं लोहे टीना का कबाड़ किया गया बरामद कीमती करीबन 27200 रूपये आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (1-4) जाफौ/ 379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही आरोपी अरमान खान के विरुद्ध धारा 41 (1-4) जाफौ/ 379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
जांजगीर – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.04.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि अरमान खान उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 नैला अपने कबाड़ी की दुकान में चोरी का सामान रखा है जिस पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया एल, जहाँ लोहे का एंगल, ०२ बंडल कटीले तार, लोहे टीना का कबाड़, कीमती करीबन 27200 रूपये बरामद किया गया।
जिस पर आरोपी अरमान खान उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 नैला के विरुद्ध धारा 41 (1-4)जाफौ/ 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना जांजगीर से निरीक्षक लखेश केंवट, उप निरीक्षक बी. एन बनाफर, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक दिलीप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।