EntertainmentinternationalNATIONALWorld
थाईलैंड की ओपल सूचता चुवांगश्री बनी मिस वर्ल्ड 2025, भारत की नंदिनी गुप्ता का टूटा सपना..
थाईलैंड की ओपल सूचता चुवांगश्री बनी मिस वर्ल्ड 2025, भारत की नंदिनी गुप्ता का टूटा सपना..

हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में ‘मिस वर्ल्ड 2025’ आयोजित हुआ. थाईलैंड की ओपाल सुचाता चुआंगश्री ने ‘मिस वर्ल्ड 2025’ का क्राउन अपने नाम किया. बता दें कि इसमें दुनियाभर से आईं कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था. टॉप 8 से भारत की नंदिनी गुप्ता बाहर हो गई थीं.
कौन हैं ओपाल सुचाता चुआंगश्री?
सुचाता चुआंगश्री का जन्म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड में हुआ था. ये थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर भी रह चुकी हैं. मिस वर्ल्ड बनने वाली ये पहली थाई महिला हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए ये क्राउन जीता. इससे पहले ये ‘मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024’ भी रह चुकी हैं.





